छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी क्यों मनाई जाती है ? - प्रशांत मुकुंद प्रभु
नरक चतुर्दशी - क्यों कहते हैं छोटी दिवाली को नरक या यम चतुदर्शी. कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी यानि अमावस्या से पूर्व आने वाला दिन जिसे हम छोटी दिवाली के रूप में मनाते हैं। क्या आप जानते हैं इस दिन के महत्व को?