एक कहानी - इन्द्रियों को कैसे शांत करें ? - डा. सहदेव दास
इन्द्रियों को कैसे शांत करें ? - डा. सहदेव दास इन्द्रियां के विषय में कहा जाता है कि यह जीव की शत्रु भी है और मित्र भी। यदि इन्द्रिय हमारे नियंत्रण में नहीं है तो यह जीव की शत्रु है है और यदि इन्द्रियां हमारे नियंत्रण में है तो यह हमारी मित्र है। हमें अपने इन्द्रियों को नियंत्रण में रहने का कला सीखना चाहिए। यहाँ श्रीमान डा. सहदेव प्रभु द्वारा इन्द्रियों को कैसे शांत किया जा सकता है यह बताया गया हैं। How to control your senses ? by Dr Sahadeva Dasa श्रीमान डा. सहदेव प्रभु के और विडियो देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/playlist?list=PLhtmKWc6vRTCYPuOE19n3eSX4th6Nt4wQ