Monday, November 14, 2016

बचपन के दिन भी क्या दिन थे (बाल-दिवस पर विशेष) - अमोघ लीला प्रभु

Happy Children's Day हैप्पी चिल्ड्रन'स डे बाल-दिवस पर सभी बच्चे-बड़े-बूढ़े, बच्चों के उज्जवल भविष्य एवं उनके अच्छे लालन-पालन पर चर्चा करते हैं । दूसरी तरफ बच्चे इन सभी चर्चाओं से परे अपनी स्वाभाविक प्रकृति के अनुसार खेल-कूद में व्यस्त रहते हैं । उन्हें बड़े लोगों का जीवन आकर्षित करता है जहाँ वे बिना रोक-टोक कुछ भी करने के लिए स्वतंत्र होंगे । दूसरी ओर बड़े लोग बच्चों को देखकर सोचते हैं कि हम वापस बच्चे बन जाएँ तो कितना अच्छा हो । किसी भी बात की कोई चिंता नहीं, सिर्फ दोस्तों के साथ खेल कूद करना और थोड़ी से पढाई करना । इन सभी चीजों से परे शास्त्र हमें कुछ और भी सीख देते हैं । 14 नवंबर को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन होता है। इसे बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।

Video Archive

Powered by Blogger.