Saturday, July 22, 2017

Ask a Hare Krsna in Hindi Episode 02 पूर्ण प्रश्न पूर्ण उत्तर (परम पूज्य नव योगेन्द्र स्वामी)

Ask a Hare Krsna in Hindi सलाहकार का परिचय: परम पूज्य नव योगेन्द्र स्वामी १७ वर्ष की आयु से ही घर छोड़कर वृंदावन धाम में रहते थे। वे १९७४ में अंतराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (ISKCON) के संस्थापकाचार्य कृष्णकृपामूर्ति अभय चरणावृन्द भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद से दीक्षा ग्रहण कर उनके शिष्य बनें। १९७५ में २९ वर्ष के आयु में नव योगेंद्र स्वामी महाराज ने श्रील प्रभुपाद से संन्यास दीक्षा ग्रहण की। सन्यास लेने के बाद महाराज ने कई बार पुरे विश्व में प्रचार के प्रयोजन से भ्रमण किया। वें डोगरी, उर्दू, पंजाबी, अंग्रेजी, बंगाली, गुजराती और कुछ अफ्रीकी भाषाओं में वैदिक दर्शन का प्रचार कर रहे हैं। वें अफ्रीका, इंग्लैंड, अमेरिका, चंडीगढ़, वृंदावन, उधमपुर, कटरा, लखनऊ, अमृतसर, महाराष्ट्र आदि के मंदिरों तथा प्रचार केंद्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। महाराज लोगों के साथ स्नेहमय रूप से व्यव्हार करते हैं और उनकी समस्याओं का समाधान करने में उनकी सहायता करते हैं। उन्होंने भारत और विदेशों के कई विश्वविद्यालयों में उपदेश दिया है। इस एपिसोड में पूछे गए प्रश्न: १. हमने आपका पूर्ण प्रश्न पूर्ण उत्तर वाला वीडियो देखा था। हमारे मन में भी एक प्रश्न है कि ये सांसारिक जीवन और आध्यात्मिक जीवन में कौन सा ज्यादा महत्वपूर्ण है ? कृपया यह बताने का कष्ट करें। (सुमित - पटना, बिहार, भारत - 01:53) २. मेरा एक प्रश्न है कि मैंने सुना है इस्कॉन में लोग बोलते हैं कि कृष्ण ही भगवान् है तो ऐसा क्यों है ? क्या आप समझा सकते हैं कि कृष्ण ही भगवान् क्यों हैं ? (पियूष - अहमदाबाद, गुजरात, भारत - 10:14) ३. मैंने आपके हरे कृष्ण आंदोलन के बारे में बहुत सुना है लेकिन मुझे कभी ये मौका नहीं मिला की इसके बारे में मैं कुछ पूछ सकू तो आज मैं आपसे यह प्रश्न पूछना चाहता हूँ कि ये जो हरे कृष्ण आंदोलन है वो क्या है ? (सुरेंद्र बैनर्जी - कोलकाता, प. बंगाल, भारत - 24:28) यदि आप भी आध्यात्मिक प्रश्न पूछना चाहते हैं तो कृपया अपना प्रश्न आपके नाम एवं स्थान के साथ ऑडियो या वीडियो के रूप में हमें WhatsApp के माध्यम से + ९१ ९९८७०६०६०६ पर भेजें और आप हमें आपका प्रश्न askhktv@gmail.com पर ईमेल भी कर सकते है। अपने अन्य सवालों के उत्तर प्राप्त करने के लिए कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पूर्ण प्रश्न पूर्ण उत्तर कार्यक्रम के अन्य एपिसोड देखें: https://www.youtube.com/playlist?list=PLhtmKWc6vRTAIRV8uE9qDXSUlq4pEtKKw LIKE | COMMENT | SHARE | SUBSCRIBE ------------------------------------------------------------------------------------------------ ___ ** Website: http://ift.tt/1oJekp9 ** Facebook: http://ift.tt/2iTcKJw ** Twitter: https://twitter.com/idtsevaks ** Soundcloud: http://ift.tt/2jNc3A3 ** Donate: http://ift.tt/2tqvoKG ___ ISKCON Desire Tree started in the year 2002, With the purpose of spreading Krishna Consciousness movement Worldwide which is now grown as an online community devoted to giving a warm and friendly environment for all people interested in spirituality, compassion, meditation, and wisdom. On Janmashtami 2016, ISKCON Desire Tree launched a dedicated 24x7 television channel "Hare Krsna TV". You can watch "HARE KRSNA TV" on your computer screen at http://ift.tt/2npXKa1

Video Archive

Powered by Blogger.