Ask a Hare Krsna in Hindi Episode 14 पूर्ण प्रश्न पूर्ण उत्तर (श्रीमान लोकाध्यक्ष दास)
Ask a Hare Krsna in Hindi सलाहकार का परिचय: श्रीमान लोकाध्यक्ष प्रभु सं १९८९ में कृष्ण भावनामृत से जुड़े और सं १९९३ में उन्होंने परम पूज्य गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज जोकि अंतराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ के संस्थापकाचार्य श्रील प्रभुपाद जी के वरिष्ठ शिष्य हैं उनसे दीक्षा प्राप्त की। आज श्रीमान लोकाध्यक्ष प्रभु को भक्तों की सेवा और कृष्ण भावनामृत का प्रचार करते हुए लगभग २६-२७ वर्ष हो चुके हैं। लोकाध्यक्ष प्रभु ने अपने सांसारिक जीवन की सभी जिम्मेदारियों को पूर्ण कर अपना जीवन पूर्णतः भागवत संदेश का प्रचार करने के लिए वानप्रस्थ आश्रम स्वीकार किया है। कृष्ण भावनामृत के प्रचार हेतु प्रभुजी राजस्थान एवं गुजरात के कई शहरों में कृष्ण कथा का आयोजन करते हैं। इस एपिसोड में पूछे गए प्रश्न: १. इस समय में अनेक प्रकार के भगवान रोज-रोज नए निकल रहे हैं। रोज नए मंत्र निकल रहे हैं तो यह सब सुनकर लगता है कि सब छोड़ दूँ। तो इस समय क्या करना चाहिए कुछ बताएं। (सूरज - उज्जैन, मध्य प्रदेश , भारत - 01:38) २. कलियुग में भांति-भांति के नए-नए मंत्र हमें सुनने मिलते हैं और बड़े प्रचलित हो रहे हैं आज-कल। सब संप्रदाय में अलग-अलग मंत्रों का उच्चारण किया जाता है तो हम कैसे मान लें कि इस्कॉन में जो हरे कृष्ण महामंत्र का जप होता है वह सत्य है और किस आधार पर आप यह बता सकतें हैं की यह सर्वश्रेष्ठ है? (परंपरा यादव - पटना, बिहार, भारत - 15:29) यदि आप भी आध्यात्मिक प्रश्न पूछना चाहते हैं तो कृपया अपना प्रश्न आपके नाम एवं स्थान के साथ ऑडियो या वीडियो के रूप में हमें WhatsApp के माध्यम से +91 9987060606 पर भेजें और आप हमें आपका प्रश्न askhktv@gmail.com पर ईमेल भी कर सकते है। अपने अन्य सवालों के उत्तर प्राप्त करने के लिए कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पूर्ण प्रश्न पूर्ण उत्तर कार्यक्रम के अन्य एपिसोड देखें: https://www.youtube.com/playlist?list=PLhtmKWc6vRTAIRV8uE9qDXSUlq4pEtKKw LIKE | COMMENT | SHARE | SUBSCRIBE ------------------------------------------------------------------------------ ** Website : http://ift.tt/1oJekp9 ** Facebook : http://ift.tt/2iTcKJw ** Twitter : https://twitter.com/idtsevaks ** Soundcloud : http://ift.tt/2jNc3A3 ** Donate : http://ift.tt/2tqvoKG __ ISKCON Desire Tree started in year 2002 ,With purpose of spreading Krishna Consciousness movement Worldwide which is now grown as online community devoted to give a warm and friendly environment for all people interested in spirituality, compassion, meditation and wisdom. On Janmashtami 2016, ISKCON Desire Tree launched a dedicated 24x7 television channel "Hare Krsna TV". You can watch "HARE KRSNA TV" on your computer screen at http://ift.tt/2npXKa1