श्री राधा रसमाला - Episode 01 - श्रीमती राधारानी कौन हैं - श्रीमान अतुल कृष्ण दास
सनातन धर्म में भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि राधाष्टमी के नाम से प्रसिद्ध है। शास्त्रों में इस तिथि को श्रीमती राधारानी का प्राकट्य दिवस माना गया है। वेद तथा पुराणादि में जिनका ‘कृष्ण वल्लभा’ कहकर गुणगान किया गया है, वे श्री वृन्दावनेश्वरी राधा सदा श्री कृष्ण को आनन्द प्रदान करती हैं। शास्त्रों में श्रीमती राधारानी, कृष्ण की शाश्वत शक्तिस्वरूपा एवम प्राणों की अधिष्ठात्री देवी के रूप में वर्णित हैं। इसलिए भगवान श्री कृष्ण, श्रीमती राधारानी के अधीन रहते हैं। #Radhashtami Special #Radhashtami #Radha Ashtami