Sunday, December 6, 2020

हालातों ने मजबूर किया, तो बेची सब्जी जीवन में संघर्ष की सच्ची कहानी, प्रभु जी की जुबानी

#ISKCONTalkshow #spirituality #HareKrsnaTV #Iskconlive #Spirituality #SpiritualJourney Hare Krishna !!! आज हमारे साथ "एक मुलाकात - Krishna Bhakta के साथ" शो पर हमारे विशेष अतिथि है Bhakta Charan Das JI. Talk Show hosted by Richa Sharma. **********About Bhakta Charan Das************* मुंबई में जन्मे भक्तचरण दास, साधारण परिवार से आते हैं, जिन्होंने अपने माता-पिता से दूर रहकर कई चुनौतियों और संघर्षों का सामना किया। वे धन के आभाव और कठिन परिस्थितियों के कारण अपनी पढाई पूरी नहीं कर पाए और सब्जियां बेचने लगे। भक्तों से मिलने के बाद उन्होंने मंदिर की रसोई को संभाला और कई यात्राओं में ५००० से अधिक लोगों का भोजन बनाने की सेवा करने लगे। आज वे २ विभिन्न समूह में नए भक्तों का मार्गदर्शन करते हैं। और साथ ही साथ अहिंसा-दूध परियोजना में अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं दे रहे हैं। Watch more videos of "एक मुलाकात - कृष्ण भक्त के साथ" https://www.youtube.com/playlist?list=PLhtmKWc6vRTCz0YsPNXDhXFmDcrW3RJzx

Video Archive

Powered by Blogger.