Saturday, May 1, 2021

Mumbai में पली बचपन से मिली भक्ति और उच्च शिक्षा पाकर अब कर रही हैं विदेश में भक्ति का प्रचार.

#ISKCONTalkshow #spirituality #HareKrsnaTV #iskconlive #Spirituality #spiritualJourney #womanimpormewnt Hare Krishna!! आज हमारे पास "Ek Mulakat Krishna Bhakt Ke Sath" पर एक विशेष अतिथि है। "एक मुलाकात - कृष्ण भक्त के साथ" शो , आपके लिए दुनिया भर के कुछ सबसे प्रेरणादायक लोगों को लाता है। आज के एपिसोड के लिए, हमारे पास है, Gayatri Khanna (Govinda Priya Devi Dasi) ***** About Gayatri Khanna (Govinda Priya Devi Dasi) ***** 🔹 Gayatri Khanna (Govinda Priya Devi Dasi) is a Notary Public commissioned in the State of California, USA. She was inclined towards Spirituality since childhood, for which she gives credit to her parents who taught her Krishna Consciousness. Her parents were her first inspiration on the path of Bhakti. She has done her Bachelors in Architecture and then completed several prestigious leadership training courses from GBC College and Bhaktivedanta College. She is a graduate of the Mayapur Academy, having completed an extensive Deity worship course. Presently she is actively involved in sharing her inspirational story with students from various universities like UC Davis and Stanford. She is actively involved in ISKCON's leadership committees. 🔹 गायत्री खन्ना (गोविंदा प्रिया देवी दासी) अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में एक नोटरी पब्लिक कमीशन हैं। बचपन से ही उनका झुकाव आध्यात्मिकता की ओर था, जिसके लिए वह अपने माता-पिता को श्रेय देती हैं, जिन्होंने उनमें कृष्ण भक्ति के प्रति रूचि जगाई। उनके माता-पिता भक्ति मार्ग पर उनकी पहली प्रेरणा थे। उन्होंने आर्किटेक्चर में अपने स्नातक किया है और फिर GBC कॉलेज और भक्तिवेदांत कॉलेज से कई प्रतिष्ठित नेतृत्व प्रशिक्षण पाठ्यक्रम पूरे किए हैं। वह मायापुर अकादमी से स्नातक हैं, उन्होंने अर्चाविग्रह पूजा पाठ्यक्रम पूरा किया है। वर्तमान में वह यूसी डेविस और स्टैनफोर्ड जैसे विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्रों के साथ अपनी प्रेरणादायक कहानी साझा करने में सक्रिय रूप से शामिल है। वह इस्कॉन की नेतृत्व समितियों में सक्रिय रूप से शामिल हैं। Watch more videos of "एक मुलाकात - कृष्ण भक्त के साथ" https://www.youtube.com/playlist?list=PLhtmKWc6vRTCz0YsPNXDhXFmDcrW3RJzx

Video Archive

Powered by Blogger.