Saturday, June 5, 2021

अच्छी पढाई और नौकरी के बाद Rukmini Krsna कर रहे हैं युवाओं का मार्गदर्शन, पहुंचा रहे हैं गीता घर घर

"Ek Mulakat Krishna Bhakt Ke Sath" शो , आपके लिए दुनिया भर के कुछ सबसे प्रेरणादायक लोगों को लाता है। आज के एपिसोड के लिए, हमारे साथ हैं, Rukmini Krishna Das (ISKCON Punjabi Baugh, Temple President) ***** About Rukmini Krishna Das **** 🔷 रुक्मिणी कृष्ण दास BITS (पिलानी) से स्नातक हैं और उन्होंने 2003 में ब्रह्मचर्य के जीवन को पूर्ण रूप से समर्पित करने से पहले उत्तर भारत के लिए भारत पेट्रोलियम में वरिष्ठ प्रबंधक के रूप में काम किया। वे एक दार्शनिक, परामर्शदाता, साधक हैं और वे 17 वर्षों से इस्कॉन पंजाबी बाग में अध्यक्ष की सेवा दे रहे हैं । भगवद गीता के सिद्धांतों के माध्यम से, उन्होंने इस्कॉन पंजाबी बाग में 1000 से अधिक परिवारों और 70 से अधिक ब्रह्मचारियों के एक मजबूत जीवंत समुदाय को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 🔖 अपने पिता द्वारा कम उम्र में भगवद गीता के ज्ञान से परिचय हुआ और उनका मानना है कि भगवद गीता में सभी समस्याओं का समाधान है और यह एक सार्थक, आनंदमय जीवन जीने के लिए एक उत्तम मार्गदर्शक पुस्तक है। उनके नेतृत्व में, हर वर्ष स्कूलों, कॉलेजों, अस्पतालों, जेलों, कंपनियों आदि में 2.5 लाख से अधिक भगवद-गीताएं वितरित की जाती हैं। वर्तमान में वे पंजाबी बाग, रोहिणी, बहादुरगढ़, चंडीगढ़, पंचकुला, कुरुक्षेत्र, लुधियाना, जालंधर, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में समुदायों के विकास में लगे हुए हैं। 🔹 Rukmini Krishna Das is a graduate from BITS (Pilani) and worked as Senior Manager in Bharat Petroleum for Northern India before dedicating full time to the life of monk in 2003. He's a philosopher, counsellor, seeker, servant leader and has served as Temple Co- President of ISKCON Punjabi Bagh for 17 Years. Through the principles of Bhagavad Gita , he has been instrumental in raising a strong vibrant community of more than 1000 families and over 70 monks at ISKCON Punjabi Bagh. 🔖 Introduced to Bhagavad Gita at a young age by his father, he believes that Bhagavad Gita has solution to all the problems and is a guidebook for living a meaningful, blissful life. Under his leadership, more than 2.5 lakh Bhagavad-Gitas are distributed in schools, colleges, hospitals, prison houses, companies, etc. Currently he's engaged in developing communities at Punjabi Bagh, Rohini, Bahadurgarh, Chandigarh, Panchkula, Kurukshetra, Ludhiana, Jalandhar, Haryana and Himachal Pradesh. Watch more videos of "Ek Mulakat Krishna Bhakt Ke Sath" https://youtube.com/playlist... #ISKCONTalkshow​​ #spirituality​​ #HareKrsnaTV​​ #iskconlive​​ #Spirituality​​ #spiritualJourney​​ #Bhakti #Krishna #iskcondelhi #iskcondevotees #Chennai #Temple #Krsna #indianyouth #IndiaYouth #iskconyouth

Video Archive

Powered by Blogger.