Sunday, July 10, 2022

मिलिए एक ऐसे Successful Businessman से जिन्होंने अपना जीवन समर्पित किया गौ सेवा में

मिलिए एक ऐसे Successful Businessman से जिन्होंने अपना जीवन समर्पित किया गौ सेवा में 🔖 प्रेमानंद विलास दास (श्री प्रकाश पुरोहित) का जन्म राजस्थान के एक धार्मिक परिवार में हुआ था। उन्होंने मैट्रिक की पढ़ाई पूरी की और बिजनेस के लिए मुंबई आ गए। उन्होंने अपने पेशेवर और आध्यात्मिक जीवन को अच्छी तरह से प्रबंधित किया है।वे अपने परिवार के सदस्यों के साथ अब एक सफल व्यवसायी हैं। राजस्थान में उनकी एक गौशाला है जहां 400 गायों की देखभाल की जाती है। वे 2014 में श्री श्री राधागोपीनाथ इस्कॉन मंदिर से जुड़ें और राजस्थान में युवाओं और स्कूल में कृष्णभक्ति का प्रचार, ऑनलाइन प्रचार कर रहे थे। वर्तमान में वे युवाओं, प्रवचन और ऑनलाइन कृष्णभक्ति प्रचारक के रूप में सेवा कर रहे हैं। 🔖 Premanand Vilas Das (Mr. Prakash Purohit) was born in a religious family in Rajasthan. He completed his matriculation and came to Mumbai for Business. He has managed his professional and spiritual life well. He is a successful businessman now along with his family members. He owns a GauShala in Rajasthan where care is taken for 400 cows. He joined Sri Sri RadhaGopinath ISKCON mandir in 2014 and was actively involved in Youth & School Preaching, Online preaching and Preaching in Rajasthan. Currently he is serving as a preacher for youth, group classes and online.

Video Archive

Powered by Blogger.