Sunday, August 28, 2022

ISKCON Brahmachari ने बताई रौंगटे खड़े कर देने वाली बातें | Chaitanya Mahaprabhu Das | Hare Krsna TV

ISKCON Brahmachari ने बताई रौंगटे खड़े कर देने वाली बातें Chaitanya Mahaprabhu Das was born in a farmer family in a village in Barmer district of Rajasthan. Since childhood he used to visit an ISKCON temple to offer fruits to The Lord. By The Lord's mercy, he joined the Hare Krishna movement in 1996 Within few years, he started 21 "Naam Hatta" programs all over Gujarat. Currently, he is serving as Co-Vice President of ISKCON Vallabh Vidyanagar and is handling the Bharuch temple project. He gives online Bhagavad Gita and Srimad Bhagavatam classes. He has also published an Android mobile App named "Lakshya – Exposing the misconceptions" for the purpose of systematic and authentic knowledge, which is based on the practical application of Vedic scriptures. चैतन्य महाप्रभु दास का जन्म राजस्थान के बाड़मेर जिले के एक गाँव में एक किसान परिवार में हुआ था। वे बचपन से ही भगवान को फल चढ़ाने के लिए इस्कॉन मंदिर जाते थे। भगवान की कृपा से, वे 1996 में इस्कॉन से जुड़ गए। कुछ ही वर्षों के भीतर, उन्होंने पूरे गुजरात में 21 जगहों पर "नाम हट्ट" (कृष्ण भक्ति प्रचार केंद्र) कार्यक्रम शुरू किए। वर्तमान में, वे इस्कॉन वल्लभ विद्यानगर के सह-उपाध्यक्ष के रूप में सेवा कर रहे हैं और भरूच मंदिर परियोजना को संभाल रहे हैं। वे ऑनलाइन भी भगवद गीता और श्रीमदभागवतम के प्रवचन करते हैं। उन्होंने व्यवस्थित और प्रामाणिक ज्ञान के उद्देश्य से "Lakshya – Exposing the misconceptions" नामक एक एंड्रॉइड मोबाइल ऐप भी प्रकाशित किया है, जो वैदिक शास्त्रों के व्यावहारिक अनुप्रयोग पर आधारित है।

Video Archive

Powered by Blogger.