Sunday, September 25, 2022

22 साल से कर रही हैं कृष्ण भक्ति, जानिए क्या है उनका भक्ति में टिके रहने का राज? | Dr. Varsha Tekale

22 साल से कर रही हैं कृष्ण भक्ति, जानिए क्या है उनका भक्ति में टिके रहने का राज? | Dr. Varsha Tekale वृष्णि प्रिया देवी दासी (डॉ वर्षा टेकाले) का जन्म उस्मानाबाद जिले में हुआ था और उनका पालन-पोषण लातूर में हुआ था। वे 2002 में इस्कॉन से जुड़ीं। उन्होंने नासिक विश्वविद्यालय से BHMS CCH CGO की पढ़ाई की है और मुंबई विश्वविद्यालय से ccmp में पोस्ट ग्रेजुएशन​ की पढ़ाई पूरी की है। उन्होंने उस्मानाबाद जिले में अपनी निजी प्रैक्टिस शुरू की और पिछले 20 वर्षों से अभ्यास कर रही है। उन्होंने 2016 में अपनी भक्ति शास्त्री की डिग्री पूरी की। उन्होंने भक्त प्रह्लाद स्कूल में पढ़ाने, युवाओं को को कृष्ण भक्ति का प्रचार करने और भक्ति वृक्ष कार्यक्रमों के माध्यम से परिवारों भक्ति का प्रचार करने जैसी विभिन्न सेवाओं में भाग लिया है। वर्तमान में लातूर मेडिकल कॉलेज के मेडिकल छात्रों में कृष्ण भक्ति का प्रचार करने में लगी हैं। Vrishni Priya Devi Dasi (Dr.Varsha Tekale) was born in Osmanabad district and brought up in Latur. She came in contact with Iskcon in 2002. She has Pursued her BHMS CCH CGO from Nashik University and completed her post graduation in ccmp from Mumbai University. She started her private practice in Osmanabad district and has been practicing since the last 20 years. On the spiritual front, she completed her Bhakti Shastri degree in 2016. She has participated in various services like teaching in Bhakta Prahlada School, preaching to the youth and cultivating families through Bhakti vriksha programs. Currently serving as preacher for medical students of latur medical college.

Video Archive

Powered by Blogger.