एक इंजीनियर Golok Gaur Das क्यों कर रहे हैं दिन रात Gita का प्रचार , जानिए उनकी Kahani
एक इंजीनियर Golok Gaur Das क्यों कर रहे हैं दिन रात Gita का प्रचार , जानिए उनकी Kahani गोलोक गौर दास का जन्म यूपी के अलीगढ़ में हुआ था। अपने जॉब करने दौरान वे इस्कॉन भक्तों के संपर्क में आए। 2012 में वे मंदिर में पूर्णकालिक भक्त के रूप में इस्कॉन में जुड़ गए। उन्होंने लखनऊ से बी.टेक (इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार) पूरा किया जिसके बाद वे रिलायंस कम्युनिकेशन में साढ़े तीन साल तक वहां काम किया। उन्होंने 4 साल तक मंदिर सचिव के रूप में भी सेवा किया है और मायापुर इंस्टिट्यूट में एक फैकल्टी भी हैं। वर्तमान में वे इस्कॉन यूथ फोरम के चेयरमैन के रूप में सेवा कर रहे हैं और हजारों युवाओं का मार्गदर्शन कर रहे हैं। वे गीतामृतम नामक एक ऑनलाइन समूह के माध्यम से भगवद गीता का भी प्रचार करते हैं। Golok Gaur Das was born in Aligarh, UP. During his professional life he came in contact with ISKCON Devotees. In 2012 he joined ISKCON as a full time devotee in the temple. He completed his B.Tech.(Electronics and Telecommunication) from Lucknow after which he joined Reliance Communication and served there for three and half years. He has also served as Temple Secretary for 4 years and is a faculty at the Mayapur institute. Currently he is serving as Chairman, ISKCON Youth Forum and guiding thousands of youth. He also preaches the message of Bhagavad Gita through an online group also called Gitamritam.