ICU में लोगो को मरता देख जाना जीवन का सही अर्थ | Dr Purushottam Hari Das | Hare Krsna TV
ICU में लोगो को मरता देख जाना जीवन का सही अर्थ | Dr Purushottam Hari Das | Hare Krsna TV 🔖 डॉ पुरुषोत्तम हरि दास का जन्म और पालन-पोषण मुंबई के पास तारापुर में हुआ था। वे 2011 में इस्कॉन से जुड़ें और 2014 में पूर्ण रूप से मंदिर में जुड़ गए। उन्होंने 2009 में B.H.M.S (बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी) पूरा किया और मुंबई के कुछ अस्पतालों में इंटेंसिविस्ट (ICU में डॉक्टर) के रूप में काम किया��� उन्होंने 2018 में अपनी भक्ति शास्त्री की डिग्री भी पूरी की और 2019 में इस्कॉन लीडरशिप प्रोग्राम का नेतृत्व किया। वर्तमान में वे स्कूलों में भगवद गीता प्रतियोगिता आयोजित करने, कॉलेज के युवाओं को कृष्ण भक्ति का उपदेश देने, गृहस्थों को कृष्ण भक्ति में प्रशिक्षण और इस्कॉन जुहू मुंबई में स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं जैसी सेवाएं कर रहे हैं। Dr Purushottam Hari Das was born and brought up in Tarapur, near Mumbai. He came in contact with ISKCON in 2011 and joined ISKCON full time in 2014. He completed B.H.M.S (Bachelor of Homeopathic medicine and surgery) in 2009 and has worked as intencivist (Doctor in ICU) in some hospitals of Mumbai. He completed his Bhakti Shastri Degree in 2018 also completed and ISKCON'S leadership training program leads in 2019. He is doing services like conducting Bhagavad Gita contest in schools, Preaching to college youths, Training Families in Krishna bhakti & health care services in ISKCON Juhu Mumbai.