25 साल से कर रहे हैं कृष्ण भक्ति, जानिए क्या है उनके भक्ति में टिके रहने का राज ? Sridama Sakha Das
25 साल से कर रहे हैं कृष्ण भक्ति, जानिए क्या है उनके भक्ति में टिके रहने का राज ? Sridama Sakha Das Sridama Sakha Das (Siddharth Hosangadi) was born in a Saraswat Brahman family in Mumbai. He completed his B.Chem Engineering from UDCT, and MBA from Jamnalal Bajaj. He has worked for several MNC's in his career, and now runs his own Consulting & Training company GoPush Consulting since 2016. Though he came in touch with ISKCON Chowpatty in 1992 through his parents, he got seriously connected to it only in 1997. He has done various services in ISKCON such as Sunday feast announcements, newsletter, Srimad Bhagavatam classes, counselling in Mumbai and Goa, congregational preaching and congregation development. श्रीदामा सखा दास (सिद्धार्थ होसंगदी) का जन्म मुंबई में एक सारस्वत ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उन्होंने UDCT से B.Chem Engineering और Jamnalal Bajaj से MBA पूरा किया। उन्होंने अपने करियर में कई MNC's कंपनियों के लिए काम किया है, और अब 2016 से अपनी खुद की कंसल्टिंग एंड ट्रेनिंग कंपनी गोपुश कंसल्टिंग चलाते हैं। हालाँकि वे 1992 में अपने माता-पिता के माध्यम से इस्क��न चौपाटी से जुड़ गए थे, लेकिन वे 1997 में ही इससे गंभीर रूप से जुड़े। उन्होंने इस्कॉन में विभिन्न सेवाएँ की हैं जैसे कि रविवार प्रीतिभोज कार्यक्रम अन्नोउंसमेंट्स, न्यूज़लेटर, श्रीमद भागवतम प्रवचन, मुंबई और गोवा में काउन्सलिंग, सामूहिक कृष्ण भक्ति का प्रचार इत्यादि ।