Friday, November 18, 2022

Bhagavad Gita ने बदल दिया इस Jain परिवार में जन्मीं स्त्री का जीवन, अब देती हैं भगवद गीता का सन्देश

Bhagavad Gita ने बदल दिया इस Jain परिवार में जन्मीं स्त्री का जीवन, अब देती हैं भगवद गीता का सन्देश Shyampriya Devi Dasi was born in a Jain family in Kolkata. She came in contact with ISKCON in 1999. She is a bachelor in Economics Hons. gold medalist from MS university, Baroda. She passed CA foundation exam and did her internship for one year. She pursued her Bhakti Shastri Degree from ISKCON Bhagavata Mahavidyalaya, Govardhan. She delivers lectures on parenting and gives spiritual guidance to girls and matajis. She takes weekly Gita classes for ladies and extensively delivers lectures related to women’s duties and other social issues. She has authored a book “Vastavik Bhaktimay Jeevan Ki Aur Ek Kadam” based on varnasrama principles. She has also conducted children’s programs imparting them spiritual values through Puranic stories and slokas. At present she is serving at ISKCON Bhagavata Mahavidyalaya and doing parenting courses in Vedavarsity. श्यामप्रिया देवी दासी का जन्म कोलकाता के एक जैन परिवार में हुआ था। वे 1999 में इस्कॉन से जुड़ीं। वे इकोनॉमिक्स ऑनर्स में स्नातक एमएस यूनिवर्सिटी, बड़ौदा से स्वर्ण पदक विजेता हैं। उन्होंने CA फाउंडेशन की परीक्षा पास की और एक साल की इंटर्नशिप की। उन्होंने इस्कॉन भागवत महाविद्यालय, गोवर्धन से अपनी भक्ति शास्त्री की। पेरेंटिंग पर लेक्चर देती हैं और लड़कियों और माताजी लोगों को आध्यात्मिक मार्गदर्शन देती हैं। वे महिलाओं के लिए साप्ताहिक गीता प्रवचन लेती हैं और व्यापक रूप से महिलाओं के कर्तव्यों और अन्य सामाजिक मुद्दों से संबंधित लेक्चर देती हैं। उन्होंने वर्णाश्रम सिद्धांतों पर आधारित एक पुस्तक "वास्तविक भक्तिमय जीवन की और एक कदम" लिखा है। उन्होंने पौराणिक कथाओं और श्लोकों के माध्यम से बच्चों को आध्यात्मिक मूल्य प्रदान करने वाले कार्यक्रमों का भी संचालन किया है। वर्तमान में वे इस्कॉन भागवत महाविद्यालय में सेवारत हैं और वेदावरसिटी में पेरेंटिंग कोर्स कर रही हैं।

Video Archive

Powered by Blogger.