VIT के छात्र ने लाखों का पैकेज ठुकराया, बन गऐ Krishna Kishore Das | ISKCON | Hare Krsna TV
VIT के छात्र ने लाखों का पैकेज ठुकराया, बन गऐ Krishna Kishore Das | ISKCON | Hare Krsna TV Krishna Kishore Das was born in Guna, Madhya Pradesh in a simple Krishna-devotee family. His grandfather received Bhagavad Gita As It Is in 1975 during inauguration of Krishna Balaram temple and he would read it everyday. He completed B.Tech. in Computer Science from VIT. Placed in Singapore based company FinIQ. He served in Florida at the new Hare Krishna project on 116 acres of land (food distribution, college preaching, Goshala, cultural events, etc.). He started youth preaching - lectured at IIT Bombay, IIT Kanpur, IIT Kharagpur, IIT Indore, NIT Bhopal, COEP Pune and various other colleges. Currently he is serving as teacher of Bhakti Sastri, Bhaktivaibhava and travelling preacher (India, USA, UK, South Africa, Singapore, Malaysia, UAE, Kuwait, Bangladesh, etc.). कृष्ण किशोर दास का जन्म मध्य प्रदेश के गुना में एक साधारण कृष्ण-भक्त परिवार में हुआ था। उनके दादाजी ने 1975 में कृष्ण बलराम मंदिर के उद्घाटन के दौरान भगवद गीता यथारूप प्राप्त की थी और वे इसे प्रतिदिन पढ़ते थे। उन्होंने VIT से कंप्यूटर साइंस में बी.टेक पूरा किया। सिंगापुर स्थित कंपनी FinIQ में जॉब लगी। उन्होंने फ्लोरिडा में न्यू हरे कृष्ण प्रोजेक्ट 116 एकड़ भूमि (प्रसाद वितरण, कॉलेज में कृष्ण भक्ति का प्रचार, गोशाला, सांस्कृतिक कार्यक्रम, आदि) में सेवा की। उन्होंने युवाओं को कृष्ण भक्ति का सन्देश देना शुरू किया - IIT बॉम्बे, IIT कानपुर, IIT खड़गपुर, IIT इंदौर, NIT भोपाल, COEP पुणे और कई अन्य कॉलेजों में प्रवचन दिए। वर्तमान में वे भक्ति शास्त्री, भक्तिवैभव टीचर और (भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, सिंगापुर, मलेशिया, संयुक्त अरब अमीरात, कुवैत, बांग्लादेश, आदि) देशों में के रूप में कृष्ण भक्ति के प्रचारक के रूप में सेवा कर रहे हैं।