Sunday, December 18, 2022

मिलिए एक Music Coach से जिन्होंने पुरे विश्व में सिखाया 1000 भक्तों को Music Skills सुनिए उनकी कहानी

"Ek Mulakat Krishna Bhakt Ke Sath" शो, आपके लिए दुनिया भर के कुछ सबसे प्रेरणादायक लोगों को लाता है। आज के एपिसोड के लिए, हमारे साथ हैं, ISKCON Pune से Ajay Gauranga Das अजय गौरांग दास (अभिषेक जोशी) का जन्म और पालन-पोषण नासिक में हुआ। नासिक में इस्कॉन से उनका परिचय 7वीं कक्षा में पिता ने करवाया था। उन्होंने 2005 में कंप्यूटर साइंस में मास्टर्स पूरा किया और चार साल तक MNCs के साथ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में काम किया। बाद में वे 2005 में इस्कॉन पुणे से जुड़ गए। उन्होंने 2009 में ब्रह्मचारी आश्रम ज्वाइन किया और कॉर्पोरेट में कृष्ण भक्ति का प्रचार, युवाओं में कृष्ण भक्ति का प्रचार, मंदिर प्रबंधन, विग्रहों की सेवाएं, कीर्तन सेवाएं आदि जैसी विभिन्न सेवाएं कीं। उन्होंने भारत के विभिन्न हिस्सों जैसे राजस्थान (पाकिस्तान सीमा), हिमाचल प्रदेश, पंजाब, आंतरिक महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश आदि में कृष्ण भक्ति का प्रचार और संकीर्तन यात्राएं की हैं। उन्होंने मई 2021 में शादी की और वैष्णवों का आशीर्वाद मांगा। अब वे अंतर्राष्ट्रीय संगीत प्रशिक्षक हैं - मृदंग और स्वर/हारमोनियम सिखा रहे हैं और दुनिया भर में 1000 से अधिक भक्तों को संगीत कौशल में प्रशिक्षित कर चुके हैं। Ajay Gauranga Das (Abhishek Joshi) was born and brought up in Nashik. He was introduced to Iskcon in Nashik by father in 7th standard. He completed Masters in Computer Science in 2005 and worked in Information Technology with MNCs for four years. Later he got connected with ISKCON Pune in 2005. He Joined Brahmachari Ashram in 2009 and rendered various services like corporate preaching, youth preaching, temple management, deity services, kirtan services etc. He has done intensive preaching and Sankirtan tours in various parts of India like Rajasthan(Pakistan border), Himachal Pradesh, Punjab, interior Maharashtra, Andhra Pradesh etc. He got married in May 2021 and sought blessings of Vaishnavas. Now he is International Music Coach – teaching Mridanga and Vocal/Harmonium and trained more than 1000 Devotees across the globe in Music Skills. Watch more videos of "Ek Mulakat Krishna Bhakt Ke Sath" https://youtube.com/playlist?list=PLhtmKWc6vRTCz0YsPNXDhXFmDcrW3RJzx Connect with Ajay Gauranga Das https://www.youtube.com/ajaygaurangadas?sub_confirmation=1

Video Archive

Powered by Blogger.