B.Tech में पढ़ने वाला छात्र ISKCON का सन्यासी कैसे बना | Tamal Krishna Das
Hare Krishna, "Ek Mulakat Krishna Bhakt Ke Sath" शो, आपके लिए दुनिया भर के कुछ सबसे प्रेरणादायक लोगों को लाता है। आज के एपिसोड के लिए, हमारे साथ हैं, ISKCON Raipur से Tamal Krishna Das. *****About Tamal Krishna Das***** तमाल कृष्ण दास (त्रिवेणी प्रसाद साहू) का जन्म छत्तीसगढ़ के एक छोटे से शहर बैकुंठपुर में हुआ था। एनआईटी रायपुर से अपने बी-टेक की डिग्री के दौरान 2009 में इस्कॉन भक्तों के संपर्क में आए और आज पूरे छत्तीसगढ़ में रायपुर सहित बिलासपुर ,दुर्ग, भिलाई ,जगदलपुर जैसे कई शहरों और गांव में भी कृष्ण भक्ति का प्रचार-प्रसार का कार्य कर रहे हैं। अपने स्कूल के दिनों से ही प्रभु जी सभी कक्षाओं के टॉपर रहे हैं और बी-टेक करने के बाद समाज सेवा की इच्छा से एक निजी कोचिंग इंस्टिट्यूट अपने शहर में प्रारंभ किए और गांव गांव में जाकर मुक्त शिक्षा देने लगे। 2015 में प्रभु जी ने एक ब्रह्मचारी के रूप में इस्कॉन रायपुर ज्वाइन किया और आज इस्कॉन छत्तीसगढ़ के प्रीचिंग हेड तथा इस्कॉन यूथ फोरम डायरेक्टर के रूप में सेवारत है। Tamal Krishna Das was born in Baikunthpur, a small town in Chhattisgarh. During his B-Tech degree from NIT Raipur, he came in contact with ISKCON devotees in 2009 and today he is propagating Krishna consciousness in many cities and villages including Raipur, Bilaspur, Durg, Bhilai, Jagdalpur in Chhattisgarh. Since his school days, Prabhu ji has been the topper of all classes and after doing B-Tech, started a private coaching institute in his city with the desire of social service and started giving free education from village to village. Later Prabhu ji joined ISKCON Raipur as a Brahmachari in 2015 and is today serving as Preaching Head of ISKCON Chhattisgarh and ISKCON Youth Forum Director. Watch more videos of "Ek Mulakat Krishna Bhakt Ke Sath" https://youtube.com/playlist?list=PLhtmKWc6vRTCz0YsPNXDhXFmDcrW3RJzx