शादी क्यों टूटती है और क्या होते हैं टूटने के कारण और उपाय | Keshav Murari Das | Hare Krsna TV
🔖 विषय: क्यों टूट रही हैं शादियां आजकल, जानें कारण और उपाय। 🎙️ वक्ता: केशव मुरारी दास हमने अपने बच्चों को पढ़ाया, लिखाया, अच्छे कंपनी में जॉब कराया, शादी भी ऐसे परिवार में कराया जो ज्यादा बड़ा नहीं था उसके बावजूद भी बच्चों की आपस में बन नही रही है शादियां टूट रही हैं। वास्तव में कलियुग में इकट्ठा रहना इतना मुश्किल हो गया, ऐसा क्या कारण है? वैदिक समय में तो इस प्रकार की घटनाएं नही होती थी। क्या अंतर है, वैदिक समय की शादियों और आजकल की शादियों में, आइए जाने इन सभी प्रकार के प्रश्नों, शादी टूटने के करणों और इनके उपायों के बारे में। 🔖 Topic: Why there are breakdown in marriages? The reasons & measures. 🎙️ Speaker: Keshav Murari Das We got our children educated, let them work with good companies, got them married in a nuclear family but still they don't get along well with each other & having breakdown in marriages. Actually it's difficult to live together with family in Kaliyuga, what is the reason? No such incidents occurred in Vedic times. What is the difference between marriages from Vedic times & marriages from today. Let's find answers, reasons & the measures. Watch more videos of "Apke Mann Ki Baat Hamare sath" https://youtube.com/playlist?list=PLhtmKWc6vRTAS9nWEgBt83Qq2euFVaXeT